कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि:





गाजियाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने श्रद्धासुमन भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसियों ने विचार गोष्ठी में अपने विचार प्रकट किए।  पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल ने कहा कि महात्मा गांधी जी की अहिंसात्मक विचारधारा और लाल बहादुर शास्त्री जी की जय जवान जय किसान का नारा हमें शक्ति और देश के प्रति जागरूक बनाता है। जिला प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी ने कहा कि गांधी जी ने नमक आंदोलन छेड़ा था उनका सबसे बड़ा आंदोलन था। लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा इसलिए दिया, क्योंकि किसान और जवान के बिना देश नहीं चलता दोनों की जयंती पर  देशवासियों को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम भारती, त्रिलोक सिंह, प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, सुरेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।